अनुपूरक बजट से पहले तस्वीर वायरल, सीएम योगी के साथ दिखे दोनों डिप्टी सीएम

1. मुख्यमंत्री ने कहा, मानसून सत्र में अनुपूरक बजट होगा पेश

2. विधान मंडल में विपक्ष को सकारात्मक मुद्दे उठाने को किया प्रेरित

3. जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध -योगी

पवन कुमार, दिल्ली I सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी लोगों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा- प्रदेश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मानसून सत्र में पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। योगी आदित्यनाथ के बगल में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक मौजूद थे। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सदस्यों का स्वागत किया। कहा, हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी माह में ही अपना बजट पास कर लिया था। प्रदेश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मानसून सत्र में पहला अनुपूरक बजट पेश होगा।

स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। पिछले सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उप्र ने जिन ऊंचाइयों को प्राप्त किया वह अभूतपूर्व, अविस्मरणीय व अनुकरणीय है। सरकार समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्धरू

सीएम ने कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और प्रदेश के विकास के लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष सभी का योगदान मिल सके। इसके लिए सभी सदस्यों से अपेक्षा करूंगा। खासकर विपक्षी सदस्यों से कहूंगा कि वे जिन भी रचनात्मक मुद्दों को उठाएंगे, प्रदेश के विकास व जनता से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सदन का मंच उस चर्चा व परिचर्चा का विषय बने, इसके लिए हम पूरी तैयारी के साथ उसका जवाब देंगे। सरकार पूरी तत्परता से उसका जवाब देगी।



अन्य समाचार