1058 पदों पर सरकारी नौकरी, मिलेगी तगड़ी सैलरी

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय धनबाद (झारखंड) ने कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए 1,058 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के 906 पद और इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षकों के 152 पद शामिल हैं। विज्ञापित पदों पर शैक्षिक योग्यता के तहत 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं, टी.ई.टी. और शिक्षा संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का डिप्लोमा / बी.एल.एड होना अनिवार्य है।

इन पदों पर आयु सीमा के तहत पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। इन पदों पर चयनित आवेदकों को ‌वेतनमान के तौर पर 9,300 - 34,800 रुपये ग्रेड पे 4,200 रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है।



अन्य समाचार