नलकूप ऑपरेटर की बेटी का कमाल

ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर जिले के कासिमाबाद ब्लाक के जयरामपुर भंगवल गांव निवासी नलकूप ऑपरेटर दिवाकर तिवारी की पुत्री अंगिरा तिवारी ने बीएचयू में बीए अंतिम वर्ष संस्कृत विषय में टॉप किया है। उन्हें बीते दिनों बीएचयू के कुलपति ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान अंगिरा तिवारी के पिता दिवाकर तिवारी जी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। अंगीरा तिवारी की सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। दिवाकर तिवारी के इष्ट मित्रों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया । दिवाकर तिवारी के अभिन्न मित्र सोनू गुप्ता संतन वर्मा शिवजी गुप्ता जितेंद्र सिंह आलोक पांडेय दीक्षित मास्टर सुमन पांडे सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि एक दिन जरूर अंगिरा तिवारी आईएएस बन कर देश का नाम रोशन करेगी। दिवाकर तिवारी के बड़े पुत्र मुंबई रेलवे में सीनियर इंजीनियर हैं। दिवाकर तिवारी ने कहा कि उनका सपना है कि उनकी पुत्री जिला और देश का नाम रोशन करें। इस दौरान अंगीरा तिवारी ने कहा कि वह इस सफलता का श्रेय BHU के माहौल और माता-पिता को देती हैं ।आने वाले समय में वह IAS बनकर बनकर समाज की सेवा करेंगे।



अन्य समाचार