पूर्व सांसद के घर 26 अप्रैल को होगा बड़ा जलसा

ग़ाज़ीपुर (भोला भगवती की कलम से) पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे विश्वनाथ शर्मा के पुत्र विश्व मोहन शर्मा के सैय्यदबाड़ा स्थित नए भवन का गृह प्रवेश विधि विधान के साथ 26 अप्रैल को आयोजित किया गया है। इस आयोजन में जिले की तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी। मौजूदा समय में विश्व मोहन शर्मा साहित्य के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं । उन्होंने गाजीपुर एक इतिहास पर कई बार पुस्तक लिख लिखी है। उनके सुपुत्र संदीप शर्मा ने बताया कि जिस भूमि पर नए भवन का निर्माण कराया गया है। यह भूमि उनके बाबा विश्वनाथ शर्मा ने 1962 में खरीदी दी। उन की निशानी को हम लोगों ने बचा में रखा है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया है कि कि शाम 6:00 बजे से होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा ले कर हमें कृतार्थ करें।



अन्य समाचार