भाजपा विधायक ने चुनाव के दौरान दी रिश्वत,वीडियो लीक

जयपुर। राजस्थान में सीमावर्ती इलाके के अनूपगढ में पत्रकारों को पैसा दिए जाने का खुलासा हुआ है। बुधवार को अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार एक विडियो में पत्रकारों को पैसा दिए जाने का खुलासा हुआ है।

इस विडियो में अनूपगढ से बीजेपी विधायक शिमला बावरी एक कार्यक्रम में यह स्वीकार करती हैं कि 2013 में विधानसभा चुनाव लडते समय उन्होंने पत्रकारों को "लिफाफे" पहुंचाए थे। अनूपगढ विधायक बावरी ने यह बात पत्रकारों द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही। बता दें, अनूपगढ में पत्रकारों को रियायती दर पर जमीन आवंटित किए जाने के लिए विधायक बावरी द्वारा किए गए प्रयासों के लिए ये सम्मान समारोह रखा गया था। इस वीडियो में शिमला बावरी भाषण दे रही हैं और कह रही हैं, मैं गरीब परिवार से हूं, फिर भी मुझसे जितना हो सका, मैंने किया।

चुनाव में मैंने जिले के सभी पत्रकारों को लिफाफों में जो हो सका, पहुंचाया। उनमें से तीन पत्रकारों ने लिफाफे वापस कर दिए और कहा कि जब मैं जीत जाऊंगी, तब वह मुझसे पैसे ले लेंगे। इस भाषण में शिमला बावरी ने कई मीडिया संस्थानों का नाम भी लिया। अनूपगढ के कुछ पत्रकारों ने बताया कि बावरी की तरफ से 11-11 हजार रूपए के लिफाफे भेजे गए थे। इस बारे में विधायक से पूछे जाने पर उन्होंने उपरोक्त अखबार से कहा कि यं वीडियो झूठा है, कांट-छांट की गई है और वह इस मामले को विधानसभा में उठाएंगी।



अन्य समाचार