माता पिता रहे मुख्यमंत्री फिर भी तेजस्वी केवल नौवी पास

विडम्बना है की प्रदेश के सर्वोच्च पद - मुख्यमंत्री पर जिसके माता-पिता दोनों रहे हो और उनकी संतान केवल नौवी पास हो। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के राघोपुर सीट से नामांकन भरा। नामांकन के साथ तेजस्वी ने शपथ पत्र भी दाखिल किया है। इसमें उन्होंने खुद को नॉन मैट्रिक बताया है। आयोग के समक्ष दायर हलफनामे में तेजस्वी ने दिल्ली के मशहूर DPS स्कूल से 9वीं तक की पढ़ाई पूरी करने का जिक्र किया है।

लालू के छोटे बेटे तेजस्वी मैट्रिक पास भले ना हों, लेकिन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। तेजस्वी यादव ने 2014-15 के सालाना आयकर रिटर्न में 5,08,019 की आमदनी बताई है। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपये बताई है। इसके साथ ही तेजस्वी ने बताया कि उनके पास एक लाख बीस हजार नकद है, जबकि उन्होंने 34 लाख रुपये का बैंक लोन ले रखा है।

तेजस्वी ने हलफनामे में खुद को पेशे से समाजसेवी और व्यवसायी बताया है। अलग-अलग बैंको में सात बैंक अकाउंट रखने वाले तेजस्वी ने कई कंपनियों में भी निवेश कर रखा है। उनके पास 10 तोले सोने की ज्वेलरी भी है। इसके साथ ही उन्होंने खुद पर एक संज्ञेय अपराध का मामला होने का भी जिक्र किया है।

तेजस्वी पहली बार राजनीति में तकदीर आजमा रहे हैं। राघोपुर की सीट से उनके पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी दो-दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार तेजस्वी का मुकाबला बीजेपी के सतीश कुमार से है। वह यहां के मौजूदा विधायक हैं और हाल ही में वह जेडीयू छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं।



अन्य समाचार