धोनी की कप्तानी पारी से जीता भारत

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में धोनी की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका से दूसरे वनडे 22 रनों से जीत लिया है. भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका की पूरी टीम 225 रनों पर ही पवैलियन लौट गई. ये मैच जीतकर भारत ने सिरीज़ में एक एक की बराबरी कर ली है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन शुरुआती जोड़ी कोई खा़स कमाल नहीं दिखा पाई. रोहित शर्मा तीन रन पर ही बोल्ड हो गए. इसी तरह रैना खाता भी नहीं खोल सके. विराट कोहली 12 रन पर रनआउट हो गए. लेकिन पिच पर जमे कप्तान धोनी ने धमाके दार बल्लेबाज़ी की. धोनी के बाद दूसरे नंबर पर रहे राहणे ने 51 रन बनाए. भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 86 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए थे .

जब भारत की टीम गेंदबाज़ी करने उतरी तो एक बार फिर धोनी ने कमाल दिखाया और तीन बल्लेबाज़ों को कैच आउट किया साथ ही एक स्टंप भी किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम लय में नहीं दिखी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे प्लेसिस. उन्होंने 51 रन बनाए. इससे पहले, कानपुर में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को पांच रन से हराया था.



अन्य समाचार