गाजीपुर की कई तहसीलों में सवर्ण विकास मंच का गठन

0जमानियां कायस्थ विंग के अध्यक्ष बने वीरेंद्र श्रीवास्तव

0क्षत्रिय विंग जमानियां के अध्यक्ष बनाए गए बबलू सिंह

0मुहम्मदाबाद से विष्णु और जखनियां श्रीकांत बने अध्यक्ष

गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच ने एजुकेशन कार्ड को लेकर अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसको लेकर गाजीपुर की कई तहसीलों में अध्यक्ष की तैनाती की गई है। सवर्ण विकास मंच क्षत्रिय विंग के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह मिंटू एवं कायस्थ विंग के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार बेदांती ने कहा कि संयुक्त रूप से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एजुकेशन कार्ड की मांग को पूरा करने वाले दलों को ही हमारा समर्थन रहेगा।

हर विधानसभा में सवर्ण मतदाताओं की संख्या करीब सवा लाख है। गाजीपुर लोकसभा में हम लोग करीब पांच लाख से अधिक की संख्या में है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुछ दलों के नेता हम लोगों के संपर्क में हैं। सवर्ण विकास मंच क्षत्रिय विंग के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह मिंटू ने बतया कि जमानियां तहसील अध्यक्ष पद पर प्रहलादपुर गांव निवासी भरत सिंह बबलू को तैनात किया गया है।

उनसे अपेक्षा की गई है कि पूरे तहसील स्तर पर कमेटी गठन करके एजुकेशन कार्ड की मांग तेज करें। साथ ही सवर्ण आयोग के गठन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएं। इसी क्रम में सवर्ण विकास मंच कायस्थ विंग के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार बेदांती ने बताया कि शहर के ददरीघाट निवासी एवं पूर्व सभासद कमलेश श्रीवास्तव को नगर अध्यक्ष बनाया गया है।

मुहम्मदाबाद तहसील अध्यक्ष पद पर कयामपुर निवासी विष्णु श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया। जखनियां तहसील अध्यक्ष पद पर सिखड़ी निवासी श्रीकांत श्रीवास्तव को तैनात किया गया। जमानियां तहसील अध्यक्ष के लिए फुल्ली गांव निवासी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम लोग पूरी ताकत के साथ उस दल का समर्थन करेंगे जो हम लोगों के एजुकेशन कार्ड की मांग को पूरा करने का वादा करेंगे। यह एजुकेशन कार्ड आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तैयार करेगा।



अन्य समाचार