जानिए बसपा ने गाजीपुर से किसे बनाया प्रत्याशी

0उमेश सिंह बसपा के लोकसभा प्रभारी घोषित

0अंबेडकर जयंती के अवसर पर की गई घोषणा

0जोनल कोआर्डिनेटर बिनोद बागड़ी ने दी जानकारी

फोटो-गाजीपुर से लोकसभा प्रभारी प्रत्याशी घोषित होने पर स्वागत करते बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती गाजीपुर। बसपा ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर लंका मैदान में स्थित मैरेज हाल में मुड़ियार गांव निवासी छात्र नेता उमेश सिंह को गाजीपुर लोकसभा का प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया हैै। उनकी घोषणा जोनल कोआर्डिनेटर बिनोद बागड़ी ने बसपा सुप्रीमो के आदेश पर किया।

अगर नामांकन तक उमेश सिंह का टिकट फाइनल रहता है तो सीधे तौर पर इसका नुकसान भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय को उठाना पड़ेगा। क्योंकि राजपूत वोटर अभी भी भाजपा के साथ हैं। अगर उमेश सिंह मैदान में रहते हैं तो कुछ नुकसान होगा।

लंका मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उमेश सिंह की घोषणा होते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जोनल कोआर्डिनेटर ने कहा कि सैदपुर ब्लाक के मुड़ियार गांव निवासी उमेश सिंह गाजीपुर लोकसभा के प्रभारी प्रत्याशी होंगे।

पूरे लोकसभा क्षेत्र के सभी बसपा कार्यकर्ता मिलकर आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी प्रत्याशी बनाए जाने पर उमेश सिंह ने कहा कि गाजीपुर लोकसभा का चुनाव जीतना ही मेरा एक मात्र मकसद है।

इस अवसर पर बिनोद बागड़ी, गुड्डू राम, सुभाष चौहान सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती ने उमेश सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया।



अन्य समाचार