खुशखबरीः तीन माह में भगाएं सुगर को...

0एसक्लीपीएस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड ने किया दावा

0हेल्थ एडवाइजर निशा सिंह ने लोगों से की अपील

गाजीपुर। गलत खानपान के कारण सुगर, बीपी, थायरायड, कैंसर सेकेंड स्टेज, घुटने की समस्या, बांझपन,लीवर प्राब्लम, सेक्सुअल प्राब्लम, लकवा सहित अन्य गंभीर बीमारियां पलक झपकते ठीक करने का दावा हेल्थ एडवाइजर निशा सिंह ने किया है।

गाजीपुर में एसक्लीपीएस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड से करीब 40 हजार लोग जुड़कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। निशा सिंह ने कहा कि हमारे यहां हजारों लोग चिंतित होकर आते हैं हम उनके चेहरे पर खुशी लौटाकर वापस भेजते हैं। महज तीन माह के कोर्स से बड़ा आराम मिलता है। सुगर के मरीजों के लिए यह दवा रामबाण है।

हेल्थ एडवाइजर निशा सिंह कहती हैं कि आज के समय में लोग भाग दौड़ की जिंदगी में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि उनको विभिन्न प्रकार की बीमारियां जकड़ लेती हैं। इसके बाद वह डाक्टरों के यहां दौड़ने लगते हैं। इलाज के नाम पर लाखों रूपये खर्च हो जाता है।

इससे बचने के लिए हम लोगों ने तीन माह का एक पैकेज तैयार किया है। जिसमें महज 15 से 16 हजार रूपये में सुगर का आसानी से इलाज हो जाता है। इसके बाद आदमी अपनी जिंदगी सामान्य तरीके से जी सकता है। अगर समय से हमने सुगर का इंतजाम नहीं किया तो यह हमारे शरीर को खोखला कर देता है।

हेल्थ एडवाइजर राहुल जायसवाल कहते हैं कि आने वाले दिनों में हम लोगों की जिंदगी और भी चुनौती पूर्ण हो जाएगी। अगर हम लोग संभले नहीं तो नौजवानों को भी विभिन्न बीमारियां घेर लेंगी। इससे बचने के लिए हमारी संस्था से जुड़कर जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। राहुल जायसवाल ने बताया कि हमारे मोबाइल नंबर 9140759409 और निशा सिंह के मोबाइल नंबर 8303392785 पर संपर्क किया जा सकता है।



अन्य समाचार