सवर्ण विकास मंच एजुकेशन विंग के प्रदेश अध्यक्ष बने मनोज

0बड़ौरा सीआईएस के निदेशक हैं मनोज सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में है बड़ा नाम

0पूरे कासिमाबाद में सीआईएस का है बड़ा नाम, अब करेंगे एजुकेशन कार्ड की मांग

0सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर कुमार दूबे ने की घोषणा

प्रयागराज। सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर कुमार दूबे ने एजुकेशन कार्ड की मांग को तेज करते हुए गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद ब्लाक के बड़ौरा स्थित सीआईएस के निदेशक मनोज कुमार सिंह को एजुकेशन विंग का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है।

उन्होंने कहा है कि अब पूरे देश में एजुकेशन कार्ड की मांग गूंजने लगी है। जिस दिन यह कार्ड युवाओं के हाथ में आ जाएगा उस दिन पढ़ाई के फीस की चिंता दूर हो जाएगी। उन्होंने मनोज सिंह से अपेक्षा की है कि वह एजुकेशन विंग का पूरे प्रदेश में विस्तार करके एजुकेशन कार्ड की मांग को तेज करें। ताकि युवाओं का भला हो सके।

किसी समय में कासिमाबाद इलाका शिक्षा के क्षेत्र में बेहद पिछड़ा हुआ था। बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए गाजीपुर या मऊ पढ़ने जाते थे। मगर मनोज सिंह ने सीआईएस की स्थापना करने के बाद छोटे बच्चों के साथ ही इंटर तक के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की ठानी। पिछले दिनों जब उन्होंने अपने स्कूल का स्थापना दिवस मनाया तो हजारों लोग शामिल हुए।

सभी ने मनोज सिन्हा के कार्यों के प्रति संतोष जताया। जब उन्होंने एजुकेशन कार्ड को लेकर सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात की और उन्हें धन्यवाद दिया। कहा कि यह मांग बहुत पहले होनी चाहिए थी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह की सहमति पर सुधीर कुमार दूबे ने एजुकेशन विंग का मनोज सिंह को प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया। कहा कि यह मांग अब कोई रोक नहीं सकता।

हर घर से इसकी मांग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एजुकेशन कार्ड को अपने घोषणा पत्र का हिस्सा बनाएं। प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सवर्ण विकास मंच का आभार जताते हुए मनोज सिंह ने कहा कि आने वाले भविष्य की यह मांग जायजा है। इसके लिए स्कूल कालेजों से आवाज बुलंद की जाएगी। इस पर किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। मनोज सिंह के एजुकेशन विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।



अन्य समाचार