कायस्थों की उपेक्षा कर रहीं राजनीतिक पाटियांःअजय

0लोकसभा चुनाव में कायस्थ समाज को नहीं मिला टिकट

0लोकसभा चुनाव में कायस्थ समाज देगा कड़ा जवाब

0सवर्ण विकास मंच कायस्थ विंग प्रदेश अध्यक्ष का बयान

गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच कायस्थ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने गुरूवार को यूपी की राजनीतिक पार्टियों की कड़ी आलोचना की है। कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी की किसी भी राजनीतिक पार्टी ने कायस्थ समाज को एक भी टिकट नहीं दिया।

इसका जवाब लोकसभा चुनाव में कायस्थ समाज अवश्य देगा। उन्होंने कहा कि सवर्ण विकास मंच सवर्ण आयोग और एजुकेशन कार्ड को लेकर पूरे देश में अभियान चलाएगा।

उन्होंने कहा कि सवर्ण विकास मंच आने वाले दिनों में पूरे देश में बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। किसी भी राजनीतिक पार्टी ने हमारे संगठन की अनदेखी की तो लोकसभा चुनाव हम लोग एकजुटता का परिचय दिखाएंगे। हमारे देश के छात्र छात्राओं को एजुकेशन कार्ड की जरूरत है।

पैसे के अभाव में लाखों छात्रों के सपने चकनाचूर हो जाते हैं। उनके सपनों को सच करने के लिए सवर्ण विकास मंच पूरे देश में मुहिम छेड़े हुए हैं। हमारे संगठन से जुड़कर देश का हर परिवार अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराए। इसमें हमारा संगठन पूरा सहयोग करेगा। लोकसभा चुनाव में एजुकेशन कार्ड का समर्थन करने वाले दलों से हम लोग बात करेंगे।

सवर्ण विकास मंच कायस्थ विंग के यूपी के संगठन महामंत्री अनिल श्रीवास्तव गुड्डू ने कहा कि एजुकेशन कार्ड बदलते भारत की जरूरत है। छात्र संगठनों को भी हम लोग जोड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं। जिस दिन एजुकेशन कार्ड का सपना साकार हो जाएगा उस दिन हम लोगों की लड़ाई पूरी हो जाएगी।

मरते दम तक हम लोग इस लड़ाई को लड़ेंगे। अब तक हमारे संगठन का यूपी के अलावा मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र में विस्तार हो चुका है। अन्य राज्यों में विस्तार के लिए बातचीत चल रही है।



अन्य समाचार