यह सच है कि गरीबों के लिए धड़कता चंचल का दिल

0 एक बार फिर 12 परिवारों को दिलाई 23 लाख की आर्थिक सहायता

0 इलाज के अभाव में गरीब परिवार नहीं करवा पा रहे थे अपना इलाज

0 चंचल बोले, इसी तरह गरीबों की हमारा कार्यालय करता रहेगा मदद

0 चंचल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जताया आभार बोले गरीबों के लिए काम कर रही है भाजपा सरकार

ग़ाज़ीपुर। जिले के लोकप्रिय एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने ग़ाज़ीपुर के 12 पीड़ित परिवारों को 23 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये हैं। एमएलसी विशाल सिंह चंचल की दरियादिली को लेकर गरीब परिवार लगातार दुआएं दे रहे हैं चंचल एक ऐसे एमएलसी हैं जिन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में भी दिल खोलकर गरीबों के इलाज के लिए लगातार मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलवा दे रहे हैं।

इसको लेकर उनको बधाइयां भी मिल रही है। आज भी उनका दिल गरीबों के लिए धड़कता है। उनके प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने बताया कि इस सूची में एक दो छोटे छोटे बच्चे भी है। खुशबू गुप्ता नाम की छोटी सी बच्ची को एमएलसी विशाल सिंह चंचल के सहयोग से तीसरी बार आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है तो वहीं एक पीड़ित महिला को दूसरी बार सबसे ज्यादा 5 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है।

एमएलसी ने इन सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारों ने मुख्यमंत्री जी और एमएलसी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। बताया कि जसदेवपुर के छोटे से बच्चे विकास प्रजापति को इलाज के लिए 125000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है ,तो वहीं अराजिमाफी पडरी की छोटी सी बच्ची खुशबू गुप्ता को तीसरी बार इलाज के लिए 182500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान हुई है।

विकास और खुशबू के माता पिता बहुत ही खुश हैं। इसी प्रकार दाउदपुर के मुकेश चौहान को 100000 की, सोनबरसा में एक छोटी सी साइकिल की दुकान करने वाले राहुल गुप्ता को 250000 की, नवकापुरा की सोनी चौरसिया को 50000 की,चौराबोझ की आशा राय को 250000 की,सुहवल के राजेश यादव को 100000 की,सचितापट्टी की उषा सिंह को 75000 की,सरैला के सुनील को 250000 की,जसदेवपुर के विकास प्रजापति को 125000 की,भवानीपुर की अनिला देवी को 500000 की,मिश्रबाजार की आशा पटेल को 250000 की,अराजिमाफी पडरी की खुशबू गुप्ता को 182500 की,खाजेपुर के श्रीराम चौहान को 300000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं।

एमएलसी ने सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि गरीबों के लिए इसी तरह आगे भी मदद की जाएगी। अगर कोई भी गरीब परिवार पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहा है तो हमारे कार्यालय में संपर्क करके अनुरोध पत्र दे सकता है। जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष से धन राशि दिलाने की कोशिश की जाएगी। हमारी सरकार लगातार गरीबों के लिए कम कर रही है यही वजह है कि 2024 में हम यूपी की सभी सीटों पर विजय का परचम पर आएंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे।



अन्य समाचार