शव वाहन से वसूली में एसओ निलंबित, मुकदमा दर्ज

0बिरनो टोल प्लाजा का मामला, एसपी ने की कार्रवाई

0जिले के कई थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल

0महकमे में मचा हड़कंप, अभी कई और खाकी नपेगी

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की है। शव वाहन से बिरनो में टोल वसूली करने और मारपीट के बाद ₹200000 दिलाने के मामले में बिरनो एसओ देवेंद्र सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इसकी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा कई और थानाध्यक्षों को स्थानांतरित किया गया है।

एसपी की इस कार्रवाई से पूरे जिले में खलबली मची हुई है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी थानाध्यक्ष गलत कार्यों में संलिप्त पाया जाता है तो उसको निश्चित तौर पर सजा भुगतान पड़ेगी। इस मामले में बिरनो थाना अध्यक्ष समेत कई टोल कर्मियों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

कुशीनगर निवासी अधिवक्ता जनार्दन चौबे के बड़े भाई की पत्नी का देहांत हुआ था। जिनका वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार करना था। इसके लिए शव वाहन मऊ बिरनो होते हुए वाराणसी जाना था। जब यह शव वाहन बिरनो टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वहां पर टोल कर्मियों ने अभद्रता के साथ मारपीट कर दी। और किसी तरह यह लोग वाराणसी गए और वहां से लौट के बाद पुनः बिरनो में टोल लेने पर एसओ देवेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे और अधिवक्ता से जबरिया ₹200000 जमा कर दिया।

इस मामले की शिकायत जनार्दन चौबे ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से की। कहा कि कोई भी टोल पर शव वाहन से टोल नहीं लेने का प्रावधान है। बावजूद इसके टोल कर्मियों ने मारपीट की और उसका सहयोग थानाध्यक्ष ने किया। इस मामले में कार्रवाई की जाए इसके बाद एसपी ने इसकी जांच की। सीसी फुटेज देखे गए। इसके तत्काल बाद बिरनो एसओ को निलंबित कर दिया गया।

इसकी विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंप गई है। इस मामले में टोल कर्मियों के साथ-साथ बिरनो एसओ रहे देवेंद्र पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष बिरनो देवेन्द्र सिंह यादव को शासकीय कार्य मे लापरवाही व अनियमितता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। अब बिरनो थाने की कमान अशोक कुमार मिश्रा को सौंप गई है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कई थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल गया गया है। दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा को बिरनो थानाध्यक्ष बनाया गया है। थानाध्यक्ष भांवरकोल राजेश बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष दुल्लहपुर, थानाध्यक्ष नंदगंज प्रमोद कुमार सिंह को थानाध्यक्ष भांवरकोल, चौकी प्रभारी हंसराजपुर कृष्ण प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष नंदगंज की नई तैनाती दी गई है।



अन्य समाचार