सौरभ मिश्रा बने सवर्ण विकास मंच ब्राम्हण के जिलाध्यक्ष

0गरीबों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं सौरभ

0पूरे जिले के ब्राम्हणों को जोड़ने की संभालेंगे जिम्मेदारी

गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच ब्राम्हण विंग के गाजीपुर जिलाध्यक्ष पद पर सौरभ मिश्रा को नियुक्त किया गया है। इसकी घोषणा करते हुए संगठन के प्रदेश प्रवक्ता डा. मृत्युंजय राय ने बताया कि ब्राम्हण समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी जिले में सौरभ मिश्रा की होगी।

शहर कोतवाली के रूईमंडी मारकीनगंज सौरभ कुमार मिश्रा शुरू से ही समाजसेवा से जुड़े हुए हैं। वह सवर्ण विकास मंच के कार्यों से प्रभावित होकर संगठन से जुड़ने का फैसला किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह की सहमति पर प्रदेश प्रवक्ता डा. मृत्युंजय राय ने सौरभ कुमार मिश्रा को ब्राम्हण विंग का जिलाध्यक्ष घोषित किया है।

कहा है कि ब्राम्हण समाज शुरू से ही देश को दिशा दिखाने का काम करता रहा है। उसके मान सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई सवर्ण विकास मंच लड़ेगा। जिलाध्यक्ष बनने पर सौरभ मिश्रा ने बताया कि एजुकेशन कार्ड की आवाज जनजन तक पहुंचाने की लड़ाई लड़ी जाएगी।

उनको जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर अल्पसंख्यक विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैजान खान, कायस्थ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, संगठन महामंत्री कायस्थ विंग अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य संगठनों के जिलाध्यक्षों ने बधाई दी है। संगठन से जुड़े अभय चैैबे ने कहा कि सवर्ण विकास मंच आने वाले दिनों में बड़ी ताकत बनकर उभरेगा।



अन्य समाचार