सवर्ण विकास मंच ने की अपने महापुरूषों के नामों की घोषणा

0महाराणा प्रताप, जेपी, मालवीय, कलाम और काशीनरेश आदर्श घोषित

0देश के पांचों महापुरूष सवर्ण विकास मंच के कार्यक्रमों में भरेंगे ऊर्जा

0सवर्ण विकास मंच के अधिकृत प्रवक्ता डा. मृत्युंजय राय ने की घोषणा

गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच ने अपने महापुरूषों की घोषणा करके लोगों को चैंका दिया है। इसकी घोषणा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा. मृत्युंजय राय ने कहा कि महाराणा प्रताप, लोकनायक जयप्रकाश नरायण, मदन मोहन मालवीय, डा. एपीजे अब्दुल कलाम और काशीनरेश डा. विभूति नरायण सिंह हमारे आदर्श होंगे। इनके बताए रास्ते पर चलकर देश को सोने की चिड़िया बनाएंगे। इसके लिए पूरे देश में एजुकेशन कार्ड की मांग तेज करेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि घास की रोटी खाकर देश के प्रथम योद्धा महाराणा प्रताप ने देश की आन बान शान के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। ऐसे महापुरूषों को सवर्ण विकास मंच अपना आदर्श मानेगा। कांग्रेस के भ्रष्टाचार और गलत नीतियों के खिलाफ पूरे देश में जेपी आंदोलन छेड़कर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने वाले लोकनायक जयप्रकाश नरायण हमारे आदर्श हैं।

वह कायस्थ समाज से आते थे। इसी तरह से मदन मोहन मालवीय ने जमीन, चंदा दान लेकर बीएचयू की स्थापना की थी। वह भी हमारे लिए आदर्श हैं। वह ब्राम्हण समाज से आते हैं। मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति थे। उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब की बड़ी मिशाल पेश की थी। वह देश के लिए प्रेरणा स्रोत थे। सवर्ण विकास मंच उन्हें भी अपना आदर्श मानता है।

इसी तरह से काशीनरेश डा. विभूति नरायण सिंह ने बड़ा दिल दिखाते हुए बीएचयू जैसी संस्था के लिए अरबों की जमीन दान दी थी। इसलिए वह भी हमारे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। वह भूमिहार समाज से आते हैं। सवर्ण विकास मंच राजपूत, ब्राम्हण, भूमिहार, कायस्थ और सवर्ण मुसलमानों को लेकर बनाया गया है। इस मंच का उद्देश्य एजुकेशन कार्ड देश के युवकों को प्रदान कराना है।

लोकसभा चुनाव में जो दल एजुकेशन कार्ड की बात करेगा, हम लोग उसके साथ रहेंगे। इसलिए हम कहते हैं राजनीतिक पार्टियों के नेता कार्यकर्ता आपसे अगर वोट मांगते आते हैं तो उनसे एजुकेशन कार्ड के विषय में जरूर पूछा जाए।



अन्य समाचार