पाकिस्तान के उच्च आयोग के ईद मिलन निमंत्रण को हुरिर्यत ने किया अस्वीकार

जम्मू कश्मीर: पहली बार ऐसा हुआ है कि हुरिर्यत ने पाकिस्तान की कोई बात मानने से इन्कार कर दिया हो। ईद मिलन का मौका, पाकिस्तान का निमंत्रण और गिलानी साहब का इन्कार। बात कुछ पच नहीं रही लेकिन यह सच है।

पाकिस्तान उच्च आयोग ने हुरिर्यत को न्यौता दिया है कि ईद मिलन के कार्यक्रम में भाग ले लेकिन सईद अली शाह गिलानी ने यह कहकर न्यौता अस्वीकार कर दिया कि रूस में मोदी और नवाज की बैठक के दौरान कश्मीर मुददे को अनदेखा क्यों किया गया। जी न्यूज के अनुसार गिलानी ने यह कहकर न्यौता अस्वीकार किया है कि मोदी और नवाज ने अपने बयानों में कश्मीर का जिक्र क्यों नहीं किया। ऐसे में 21 जुलाई को पाकिस्तान उच्च आयोग के ईद कार्यक्रम में हुरिर्यत कैसे जा सकती है।



अन्य समाचार