शहर के एंट्री प्वाइंट सील शार्प शूटर तैनात

जम्मू स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस और अ‌र्द्ध सैनिक बलों ने शहर के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया है। दिन में नाकों पर पुलिस तो रात को सशस्त्र सीमा सुरक्षाबल एसएसबी के शार्प शूटरों की पुलिस कर्मियों के साथ तैनाती की है। सीमांत क्षेत्रों से शहर में आने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। सुबह के समय जवान अधिक सतर्क हैं। अकसर देखा गया है कि सीमापार कर आए आतंकी तड़के ही हमला करते हैं।

कश्मीर से जम्मू आने के लिए नगरोटा का टीसीपी शहर का मुख्य एंट्री प्वाइंट है। गत रविवार से ही इस एंट्री प्वाइंट पर पुलिस ने बैरिकेट लगा दिए हैं ताकि शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की गति धीमी हो जाए। बैरिकेट को पार करते पुलिस कर्मी वाहनों को रोक कर जांच करते हैं। निजी एवं यात्री वाहनों में सवार लोगों को वाहनों से उतार कर उनकी तलाशी ली जा रही है। जम्मू आने के कारणों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। डोगरा चौक : राज्य की शीतकालीन राजधानी के सचिवालय तथा प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग डोगरा चौक में पुलिस कर्मी सतर्क दिखे। शालामार चौक की तरफ जा रहीं विभिन्न रूट की मिनीबसों को रोककर यात्रियों को उतार सामान की जांच की जा रही थी। साथ ही उनसे पहचान पत्र मांगे जा रहे थे।
बिक्रम चौक : शहर के अति व्यस्त बिक्रम चौक में स्थित नाके पर हथियारबंद पुलिस जवान तो तैनात थे, लेकिन वाहनों की संख्या के चलते उनकी तलाशी ले पाना संभव नहीं है। अलबत्ता रात को बिक्रम चौक में बेरिकेट लगा कर उसे बंद कर दिया गया था। बेयर हाउस चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों ने शहर में प्रवेश कर रहे वाहनों की जांच करते हुए दिखे।
बाग-ए-बाहु नरवाल से शहर की ओर प्रवेश करने वाले बाग-ए-बाहु क्षेत्र के तवी पुल के नजदीक भी पुलिस ने लोहे के बेरिकेड लगाए हैं। वहां से गुजर रहे वाहनों की पुलिस कर्मी तलाशी ले रहे हैं। शहर से लगते हरियाली वाले क्षेत्र में पहले भी आतंकी वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
कुंजवानी जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे कुंजवानी क्षेत्र में पीर बाबा के सामने पुलिस का नाका है जिसमें जवान आधुनिक हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट पहन मुस्तैद हैं। इसी नाके से जम्मू में प्रवेश करने वाली छोटी-बड़ी हजारों गाड़ियां आती हैं। पुलिसकर्मी बिना जांच के आगे नहीं जाने देते हैं।



अन्य समाचार