भूलकर भी शनिवार को यह काम न करें

ग़ाज़ीपुर।

सिद्ध पीठ चंडिका धाम बहादुरगंज के मुख्य पुजारी राहुल महराज कहते हैं कि शनिवार को हनुमान जी और शनिदेव का दिन माना जाता है। ज्योतिष की मानें तो इस दिन कुछ चीजों को खरीदने व घर लाने से शनिदेव कुपित हो जाते हैं। हम आपको यहां ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें शनिवार को गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में उथल-पुथल मच सकती है।

1. तेल

इस दिन तेल खरीदने से भी बचना चाहिए। हालांकि तेल का दान किया जा सकता है। ज्योतिष के अनुसार शनिवार को सरसों या किसी भी पदार्थ का तेल खरीदने से वह रोगकारी होता है।

2. नमक

नमक हमारे भोजन का सबसे अहम हिस्सा है। अगर नमक खरीदना है तो बेहतर होगा शनिवार के बजाय किसी और दिन ही खरीदें। शनिवार को नमक खरीदने से यह उस घर पर कर्ज लाता है। साथ ही रोगकारी भी होता है।

3. कैंची

इस दिन खरीदी गई कैंची रिश्तों में तनाव लाती है। इसलिए अगर आपको कैंची खरीदनी है तो किसी अन्य दिन खरीदें।

4. काले तिल

शनि देव की दशा टालने के लिए काले तिल का दान और पीपल के वृक्ष पर भी काले तिल चढ़ाने का नियम है, लेकिन शनिवार को काले तिल कभी न खरीदें। कहा जाता है कि इस दिन काले तिल खरीदने से कार्यों में बाधा आती है।

5. काले जूते

अगर आपको काले रंग के जूते खरीदने हैं तो शनिवार को न खरीदें। मान्यता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता मिलती हैं।



अन्य समाचार