चन्द्रमा में दिखे शिर्डी के साईं बाबा

ग़ाज़ीपुर। दबंग आवाज

अजीत सिंह

शिर्डी के साईं बाबा का आए दिन चमत्कार शिरडी मंदिर में दिखाई और सुनाई देता है। लेकिन साईं बाबा ने बीते 26 सितंबर की रात 10 बजे से 11 बजे तक ऐसा चमत्कार दिखाया की पूरी दुनिया दंग रह गई। साईं बाबा के भक्तों और आम लोगों ने उस चमत्कार को देखा तो साईं बाबा के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। रात्रि में ही सभी इलेक्ट्रॉनिक चैनल लगातार लाइव प्रसारण करने लगे।

देश का कोई ऐसा कोना नहीं था जहां पर साईं बाबा की आकृति चंद्रमा में दिखाई ना देती हो। भारत देश में हर जगह साईं बाबा 10 से 11 रात्रि के बीच दिखाई दिए। यूपी के गाजीपुर के मोहम्मदाबाद और कासिमाबाद क्षेत्र में साईं बाबा की तस्वीर देखकर भक्तों ने आरती उतारी और साईं बाबा के जयकारे लगाए।

कासिमाबाद से संजय गुप्ता मुहम्मदाबाद से संतोष गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बताया कि साईं बाबा 10 बजे रात्रि में चंद्रमा में दिखाई दिए। उनकी अस्पष्ट तस्वीर दिखाई दे रही थी। दाढ़ी भी नजर आ रही थी। साफा भी उन्होंने बांध रखा था। यह तस्वीर देखकर हर किसी को अब भरोसा हो गया है कि शिर्डी के साईं बाबा कलयुग के अवतार हैं और उनकी शरण में आने वाला हर व्यक्ति सुख पूर्वक जीवन यापन करता है।

साईं बाबा के दर पर जाने से और उनके नाम लेने मात्र से हर व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। शिरडी में रात्रि 10 बजे से 11 बजे तक साईं बाबा की आकृति चंद्रमा में देखकर जयकारे लगने लगे। हर कोई साईं बाबा के चमत्कार को देखकर धन्य था। साईं बाबा के भक्तों ने कहा कि साईं बाबा के बारे में बोलने वाले लोगों को आज करारा तमाचा है।

साईं बाबा चंद्रमा में अस्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। भक्तों ने कहा कि आने वाले दिनों में साईं बाबा के और भी चमत्कार दिखाई देंगे। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद पुरानी बाजार निवासी सोनू गुप्ता नलकूप ऑपरेटर दिवाकर तिवारी शिवजी गुप्ता संजय गुप्ता सहित काफी संख्या में लोगों ने साईं बाबा के चमत्कारों के बारे में बताया कि वह हर वर्ष शिरडी की यात्रा करते हैं और वहां की पावन यात्रा करके आत्मीय सुख और शांति मिलती है।

बाबा के नाम मात्र से ही हम लोगों का कल्याण हो जाता है। संतन वर्मा ने कहा कि साईं बाबा हमेशा भक्तों का कल्याण चाहते हैं। गाजीपुर स्थित दुर्गा शिव साईं मंदिर संस्थान नवापुरा के कोषाध्यक्ष मयूर भारतीय ने बताया कि साईं बाबा के चमत्कार हम लोगों ने भी मंदिर में देखे हैं। चांद पर साईं बाबा की आकृति का बनना यह भारत देश के लिए बड़ी बात है। साईं बाबा की कृपा हम सभी भक्तों पर बनी हुई है।



अन्य समाचार