श्रावण मास शुरू होते ही हरहर महादेव से गुंजे शिवालय

0सुबह से ही शिवमंदिरों में लगी रही भारी भाड़ी

0श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करके भोले को किया याद

बीईटी, गाजीपुर। जिले में सावन मास के पहले दिन बुधवार को हर-हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गुंजायमान हो उठे। महाहर धाम सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं भगवान शिव के दर्शन-पूजन कर सुख एवं समृद्धि की कामना की। पूरा बाजार केसरिया रंग की पूजा सामग्री से पट गया। वहीं जिले से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना होना शुरू हो गया है। एसपी डा. अरविंद कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर शिव मंदिरों में सुरक्षा सख्त रही। महाहर धाम में बैरिकेडिंग करके सोमवार के दिन विशेष सुरक्षा रहेगी।

सुबह से ही नगर के बड़ा महादेवा, मिश्र बाजार, गोइजीतर, नवाबगंज, चीतनाथ आदि मोहल्लों में शिवमंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिरों पर लगे घंटों का संगीत वातावरण में गूंजने लगा। पुरुषों एवं महिला भक्तों ने कतार में लगकर शिवलिग पर जलाभिषेक किया। सैदपुर रू नगर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर, औड़िहार स्थित बाराह रूप मंदिर, बभनौली स्थित बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया।

बिछुड़ननाथ महादेव होते हुए कांवरिये मारकंडेय महादेव जा रहे थे। कांवरियों की सुविधा के लिए बुढ़ीपुर चैराहे पर पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। कांवरियों का कैथी स्थित मारकंडेय धाम से गंगाजल लेकर आजमगढ़, जौनपुर के दर्जनों शिवालयों पर जलाभिषेक करने के लिए आना जाना लगा रहता है। सावन माह की पवित्रता व शुद्धता को देखते हुए बाजार के दुकानदार भी अपने दुकानों के सामने सफाई का ध्यान रखते हैं।

कांवर मार्ग पर पड़ने वाले अधिकांश अंडा विक्रेता या तो दुकान हटा देते हैं या शुद्ध शाकाहारी छोला भटूरा, चाट फुल्की, कचैड़ी, दही बड़ा आदि बनाने लगते हैं। एसपी डा. अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि श्रावण मास के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पुलिस कर्मियों की अलग से डयूटी लगाई गई है। इसके साथ ही गंगा घाटों पर भी इंतजाम किए गए हैं। यातायात प्रभारी को रूट डायर्वजन करने के निर्देश दिए गए हैं।



अन्य समाचार