दिल्ली मेट्रो के टोकन पर विज्ञापन

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के टोकन पर जल्द ही छोटे-छोटे विज्ञापन नजर आएंगे। टोकन का प्रयोग करने वाले करीब 8 लाख यात्रियों को देखते हुए राजस्व बढ़ाने के मकसद से डीएमआरसी ने यह कदम उठाया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के आंकड़े के अनुसार 70 प्रतिशत यात्री स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करते हैं। अन्य यात्री राष्ट्रीय राजधानी में टोकन पर निर्भर हैं। सभी स्टेशनों को मिला दिया जाए तो प्रतिदिन करीब 16,000 स्मार्ट कार्ड बिकते हैं।

इस कदम के पीछे के कारणों का जिक्र करते हुए डीएमआरसी अधिकारियों ने कहा कि एक टोकन एक दिन में औसतन 3 व्यक्तियों के हाथ में जाता है। इस प्रकार अलग-अलग नेटवर्क में अलग-अलग लोग इसे बार-बार देखेंगे।

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया ‍कि दिल्ली में नए यात्री ही अमूमन टोकन से यात्रा करते हैं। इस प्रकार टोकन पर विज्ञापन से विज्ञापनदाता को व्यापक प्रचार मिलेगा। टोकन का औसत व्यास 30 मिलीमीटर होता है। इस पर विज्ञापन के मुद्रण के लिए करीब 25 मिमी व्यास का स्थान बचेगा जिसे दोनों तरफ से देखा जा सकेगा।

पिछले दिसंबर में डीएमआरसी के बाह्य कोच को लीज पर कुछ एजेंसियों को दे दिया था। इसके बाद सबसे व्यस्त येलो और ब्ल्यू लाइन पर विज्ञापन वाली मेट्रो दिखनी शुरू हुई।



अन्य समाचार