ओलंपिक पदक विजेताओं के डोपिंग का दोषी होने पर कार्रवाई को तैयार आईओसी

कुआलालम्पुर: आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने आज कहा कि यदि ओलंपिक एथलीट डोपिंग के ताजा आरोपों के दोषी पाये गए तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। बाक ने कहा कि आरोपों की जांच करना विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी का काम है। आरोपों में कहा गया है कि 2001 से 2012 तक ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में एक तिहाई एंड्यूरेंस रेस उन खिलाड़ियों ने जीती है जिनके खून के नमूने संदिग्ध हैं।

बाक ने कहा ,‘‘ यदि ओलंपिक खेलों के नतीजों से जुड़े कोई मामले होंगे तो आईओसी कार्रवाई करेगी ।’’ जर्मन प्रसारक एआरडी और ब्रिटेन के संडे टाइम्स अखबार ने कहा कि उनके पास 5000 खिलाड़ियों के रक्त के 12000 नमूनों की जांच के आंकड़े हैं। ये आंकड़े अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के डाटाबेस से लीक हुए हैं ।

रिपोर्ट में पाया गया कि ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में 800 मीटर से लेकर मैराथन तक 55 स्वर्ण समेत 146 पदक ऐसे खिलाड़ियों ने जीते हैं जिनके खून के नमूने संदिग्ध हैं। संडे टाइम्स ने कहा कि 2012 लंदन ओलंपिक में 10 पदक संदिग्ध नतीजों वाले खिलाड़ियों ने जीते ।



अन्य समाचार