प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष बने जनार्दन यादव

0शिक्षकों की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलनःदिनेश यादव

0उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक की बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष का एलान

0प्रत्येक ब्लाकों में सम्मलेन कराने पर बनी सहमति, तय होंगी तारीखें

0विलंब से शिक्षक न आए स्कूल, अगर दस मिनट लेट पर न काटा जाए वेतन

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक शनिवार को नगर के एक विद्यालय में हुई। इस दौरान संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश सिंह यादव का शिक्षकों ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जिला इकाई का पुर्नगठन के साथ ही प्रत्येक ब्लाकों में अध्यक्ष एवं महामंत्री का चयन करके संगठन को धारदार बनाया जाएगा।

इस दौरान संगठन के जिला इकाई का विस्तार किया गया और शिक्षक जर्नादन सिंह यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर है। जिला उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद जर्नादन सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक हित से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शिक्षक हित में आंदोलन भी होगा।

प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश सिंह यादव ने कहा कि हमारा संगठन देश स्तर पर है। इसकी कई शाखाएं विदेशों में भी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक हितों को ध्यान में रखते हुए हमारा संगठन अब प्रत्येक जिलों की इकाइयों को मजबूत करेगा। इसके लिए सबसे पहले गाजीपुर का चयन किया गया है।

जिलाध्यक्ष अपने जिला इकाई के साथ ही ब्लाक इकाई का भी नवीनीकरण करेंगे। जहां पर नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है वहां पर तेज तर्रार शिक्षक नेता को ब्लाक अध्यक्ष बनाना है। पिछले दिनों शिक्षक उत्पीड़न की कई घटनाओं को लेकर शिक्षक नेताओं ने आवाज उठाया था।

हम इस बैठक में संकल्प लेते हैं कि अगर किसी खंड शिक्षा अधिकारी ने हमारे शिक्षकों का शोषण किया तो उसके खिलाफ आवाज हम लोग बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक वैसे ही अनुशासित होता है। विभाग की हर आदेश का पालन करता है। शिक्षक अगर दस मिनट विलंब से विद्यालय पहुंचता है तो इसे वेतन काटने की श्रेणी में रखने वाले खंड शिक्षा अधिकारी अपने विचारों को बदल डालें।

दूरदराज विद्यालयों पर पहुंचने वाले शिक्षकों को कठिनाई होती है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि आने वाले दिनों में पूरे जिले को बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में माडल ब्लाक बनाना है। जिलाध्यक्ष जेपी पांडेय ने कहा कि निश्चित तौर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करेगा। इस दौरान अगली बैठक में ब्लाकों पर होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

उन्होंने सदस्यता अभियान में तेजी दिखाने की अपील की। मुहम्मदाबाद संयुक्त मंत्री राजेश कुमार सिंह, सदर उपाध्यक्ष नीरज सिंह, रेवतीपुर कोषाध्यक्ष जावेद अमानी, सदर संगठन मंत्री प्रवीण कुमार तिवारी, जमानियां उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, करंडा उपाध्यक्ष जनार्दन सिंह यादव, बाराचवर संगठन मंत्री इतियाज अहमद, मुहम्मदाबाद प्रचार मंत्री कमलदेव सिंह यादव, जिला मुख्यालय मंत्री सरोज कुमार कुशवाहा, बिरनो प्रचार मंत्री ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा, मरदह प्रचार मंत्री अशोक कुमार गुप्ता, जिला मुख्यालय प्रचार मंत्री दिनेश पासवान, सदर प्रचार मंत्री अखिलेश श्रीवास्तव, मुहम्मदाबाद मंत्री मनोज कुमार राय, रेवतीपुर संगठन मंत्री अजीत कुमार सिंह, जमानियां संगठन मंत्री बृजेश कुमार त्रिपाठी बनाए गए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जेपी पांडेय, सुधीर सिंह, प्रवीण तिवारी, नीरज सिंह, राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, जावेद, बृजेश सिंह सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। उधर दिनेश गुट के सक्रिय होने से सुरेंद्र यादव गुट में एक बार फिर खलबली मची हुई है।



अन्य समाचार