गॉल टेस्ट: श्रीलंका की सनसनीखेज जीत

श्रीलंका ने भारत को गॉल टेस्ट में 63 रन से हराकर भारतीय टीम के स्वतंत्रता दिवस के जश्न को फीका कर दिया.

भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 176 रनों की दरकार थी, लेकिन उसकी पूरी टीम 112 रन पर आउट हो गई.

इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. रंगना हेराथ ने भारत के 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई.

हेरात ने 21 ओवर में 48 रन देकर सात विकेट चटकाए. भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 49.5 ओवरों में 112 रन पर आउट हो गई.

चार भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन (28), ईशांत शर्मा (10), आजिंक्य रहाणे (36) और अमित मिश्रा (15) ही दहाई के अंक तक पहुँच सके.

पहली पारी में भारत ने श्रीलंका के 183 रनों के जवाब में 375 रन बनाए थे और 192 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी.

लगभग ढाई दिन तक मैच को अपने नियंत्रण में रखने के बाद भारतीय टीम बुरी तरह बिखरी गई. रोहित शर्मा (4) और कप्तान विराट कोहली (3) के सस्ते में आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम बुरी तरह दबाव में आ गई. मेजबान टीम ने इस मौके का फ़ायदा उठाया और भारत को दो दशक से अपनी जमीं पर नहीं जीतने देने के रिकॉर्ड को कायम रखा.



अन्य समाचार