खुशखबरी: बैंकों में दो साल में निकलेंगी 80 हजार नौकरियां

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में दो साल में करीब 80,000 अधिकारी और कर्मचारी रिटायर हो जाएंगे। इस दौरान इन पदों को भरने के लिए बड़ी संख्या में जॉब वैकेंसी निकलेंगी।

सूत्रों के अनुसार, इन बैंकों में चालू वित्त वर्ष में 39,756 अधिकारी और कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। इनमें 19,065 अधिकारी और 14,669 लिपिक श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा 6,022 उपकर्मी भी इस साल रिटायर होंगे। वहीं, अगले वित्त वर्ष में 39,000 अधिकारी-कर्मचारी रिटायर होंगे। इनमें 18,506 अधिकारी और 14,458 लिपिक संवर्ग के होंगे।

चूंकि, मध्यम वर्ग के स्तर पर बड़ी संख्या में पद रिक्त हो रहे हैं, ऐसे में सरकार की योजना नियुक्ति में कुछ लचीलापन प्रदान करने की है। देश में एसबीआई, आईडीबीआई बैंक और भारतीय महिला बैंक सहित कुल 22 सरकारी बैंक हैं।



अन्य समाचार