यूपी के इन छात्रों को मिला 15-15 लाख का पैकेज

यूपीटीटीआई के 22 छात्रों को अलग अलग कंपनियों ने 1515 लाख के सलाना पैकेज पर नौकरी दी है।

उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान यूपीटीटीआई के 22 स्टूडेंटों को ट्राइडेंट कंपनी ने सालाना 15 15 लाख रुपये वेतन पैकेज पर जॉब दी है। सेलेक्शन पाने वालों में दस लड़किय्रां शामिल हैं। इससे स्टूडेंट और शिक्षक उत्साहित हैं। इन सबका कहना है कि आगे अरविंद मिल आदित्य बिडला ग्रुप रेमंडस और सनूजा सहित तमाम कंपनियां आएंगी। इनसे भी बेहतर सेलेक्शन और वेतन पैकेज की उम्मीद की जा सकती है।

पहले ही प्लेसमेंट ड्राइव में यूपीटीटीआई ने अब तक के सर्वश्रेष्ठ दस लाख रुपये के सालाना वेतन पैकेज का रिकार्ड तोड़ दिया। दरअसल तौलिया बनाने वाली ट्राइडेंट कंपनी ने मध्य प्रदेश के बुधनी में नया प्लांट लगाया है। इसकी शुरूआत इसी बार से होगी।

यही वजह है कि कंपनी ने 17 18 सितंबर को ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू कराया। इसमें यूपीटीटीआई के 62 स्टूडेंट शामिल हुए जिसमें से 22 का सेलेक्शन हुआ है।

इसे लेकर डायरेक्टर प्रो. दिनेश बाबू शाक्यवार प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. वीके मल्होत्रा और डॉ. जेपी सिंह ने खुशी जताई है। मीडिया प्रभारी डॉ. नीलू कंबो ने बताया कि पहले ही प्लेसमेंट ड्राइव से बंपर ओपनिंग हुई है। यह सत्र स्टूडेंटों के लिए बेहतर रहेगा। आगे और कंपनियां आएंगी। रिटेन टेस्ट ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू कराके सेलेक्शन देंगी। ट्राइडेंट में सेलेक्टेट स्टूडेंटों की ज्वाइनिंग इसी सत्र में होगी।

इन्हें मिली जॉब
रवि शंकर दीक्षित
पल्लव श्रीवास्तव
सुनील कुमार
शिवम बंसल
शिव बालक
मोनिका
पवन
दिव्या द्विवेदी
रवीना चौरसिया
संस्कृति राठी
दिव्या भट्ट (सभी बीटेक टेक्सटाइल केमिस्ट्री)

अंकिता गुप्ता,
अनुष्का गुप्ता
वैशाली जैन
इंद्रेश कुमार
तेजस अग्रवाल
राजेंद्र कौशिक
दीप त्रिपाठी
पलक जैन
भावना शर्मा
मृदुल गुप्ता (सभी बीविंग)

राज कुमार यादव और राघव यादव



अन्य समाचार