राज्यसभा सांसद ने ग्रामीण सचिवालय का किया लोकार्पण

0योगी सरकार जनता के लिए समर्पितःनीरज शेखर

0ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय ने पंचायत भवन निर्माण कार्य की सराहना

गाजीपुर। भांवरकोल विकासखंड की मसौनी ग्राम पंचायत में ग्रामीण सचिवालय का लोकार्पण राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया। इस मौके पर उन्होंने पंचायत भवन के निर्माण कार्य की तारीफ करते हुए प्रधान और सचिव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए समर्पित है। जनता को इधर-उधर भटकना न पड़े, इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की जा रही है। उन्होंने उपस्थित जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की सड़कें काफी जर्जर हो चुकी हैं। जल्द ही इसका मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि भांवरकोल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना थे पंचायत भवन निर्माण कार्य की सराहना की। समाजसेवी पियूष राय ने ग्राम प्रधान को आश्वस्त किया कि किसी भी कार्य के लिए मैं आपके साथ हूं। आप लोग विकास करें। सांसद नीरज शेखर के पूछने पर सचिव सूर्यभान राय ने बताया 6 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 4 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय कार्यरत है। दो पर कार्य चल रहा है, जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

सचिव सूर्यभान राय ने सामग्री की बढ़ती कीमतों पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर सांसद ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश चंद्र राय, सरजू, एडीओ पंचायत अशोक कुमार, सत्यप्रकाश राय, जयप्रकाश राय, जितेंद्र राय, जयानंद राय, राजू चैरसिया, भोला यादव, नीतीश राय, विरेंजय राय, जयशंकर राजभर आदि लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार