रतनगढ़ मंदिर में चढाया जाएगा सबसे वजनी घंटा

दतिया। मंगलवार, 13 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ अवतार की पूजा की जाती है। एमपी के दतिया में रतनगढ माता मंदिर पर नवरात्र में सबसे वजनी पीतल का घंटा चढाया जाएगा। इस घंटे का वजन 1935 किलो बताया जा रहा है। दरअसल इस मंदिर में कई श्रद्धालु घंटे चढाते हैं। इन घंटों को मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से नीलाम किया जाता था। लेकिन इस बार कलेक्टर प्रकाश जांगरे ने घंटों की नीलामी नहीं करा कर छोटे घंटों को मिलाकर ब़डा घंटा बनाने का फ़ैसला किया। ये जि़म्मेदारी ग्वालियर के शिल्पकार प्रभात राय को सौंपी गई। सबसे वजनी घंटे को मंदिर पर चढाए जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम तय करने के लिए प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही हैं।

नवरात्र से श्रद्घालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा। इस बार मंदिर में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। भीड को देखते हुए मंदिर प्रसासन ने विशेष तैयारी की है। श्रद्धालु आसानी से परिक्रमा कर सकें इसके लिए मंदिर के पास एल आकार की रैलिंग लगाई गई है।



अन्य समाचार