युवा भाजपा नेता की यह कैसी ताकत

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी अवसर पर नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में भाजयुमो द्वारा क्रिकेट और कबड्डी के खेलों का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विधानसभाओं की टीमों ने हिस्सा लिया। इन आयोजित प्रतियोगिताओं के उद्घाटन का कार्य राबर्ट्सगंज के विधायक भूपेश चौबे ने किया था। स्थानीय नेता नीरज पांडे ने बताया कि उक्त खेल कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजयुमो के अध्यक्ष राजेश राजभर और भाजयुमो के जिला जिला महामंत्री एवं जिला खेल प्रमुख विश्व प्रकाश अकेला ने अपनी पूरी ताकत लगा दिया था जिसके परिणाम स्वरुप यह खेल प्रतियोगिता बहुत जोरदार स्तर पर खेली गई ।अब इस प्रतियोगिता प्रतियोगिता का कल निर्णायक मैच होना तय है ।इन निर्णायक खेलों का आनंद लेने व कार्यक्रम का समापन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री नीलकंठ तिवारी जी का आना तय है इसके लिए भाजयुमो के य् दोनों प्रमुख नेता जी जान से कार्यक्रम संबंधी हर जरूरतें मुहैया कराने में जुटे हुए हैं और आनंद पांडे ने स्थानीय स्तर पर सभी लोगों की एक सभा की ओर प्रेरित किया कि यहा के लोग भी चलें और खेले जा रहे मैच का आनंद लें और अपने अपने क्षेत्रों में जाकर के खेल संबंधी विचारधारा को और मजबूत बनाएं। हमारी सरकार इस दिशा में प्रत्येक खिलाड़ी को उचित संसाधन व सहायता देने के लिए कृतसंकल्प है। साथ ही आनंद पांडे ने मौजूद लोगों के समक्ष प्रकाश अकेला का वह वादा भी दोहराया कि हम जल्दी ही कासिमाबाद में भी एक ऐसे ही बड़े मैच का आयोजन करेंगे।



अन्य समाचार