धड़ल्ले से जिले में काटे जा रहे हैं हरे पेड़

ग़ाज़ीपुर। (सारा जावेद की रिपोर्ट )पूरे विश्व में पर्यावरण को संतुलन बनाने के लिए विभिन्न प्रकार से जनता में जागरूकता लाने के लिए कोशिश की जा रही है । वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो पर्यावरण के सन्तुलन को खराब करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसका जिंदा उदाहरण मुहम्मदाबाद थाना के ग्राम मुरकी खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के मुख्य गेट के सामने दो वृक्ष लगाए गए थे । छाया एवं पर्यावरण की दृष्टि से लेकिन रात में समाज के बुरे लोगों ने उसे आरी से काटकर वहीं छोड़ दिया है । रोजा के इस पवित्र माह में ऐसी हरकत से खुदा उन्हें कभी माफ नहीं करेगा । क्योंकि एक वृक्ष को काटना अल्लाह के नजदीक किसी को कत्ल करने के बराबर है। क्योंकि पर्यावरण के दृष्टि से वृक्ष का होना बहुत जरूरी है। सुबह जब हुई तो गांव के ऐसे लोगों के प्रति काफी निंदा किया। निंदा करने वालों में से इस्लाम खान, शहाबुद्दीन खान नूर हक खान हसनैन खान इम्तियाज खान मुमताज खान आदि लोगों ने ऐसे लोगों को समाज का काहिल और समाज का दुश्मन का कहां। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की लोगों ने सरकार से मांग की। गाजीपुर मोहम्मदाबाद से सारा जावेद की रिपोर्ट



अन्य समाचार