सवर्ण विकास मंच के प्रदेश महासचिव बने रूद्रेश सिंह

0राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर दूबे ने यूपी में किया विस्तार

0विनोद कुमार पांडेय को वाराणसी का बनाया गया जिलाध्यक्ष

0मुहम्मद आसिफ बने पूर्वांचल अल्पसंख्यक विंग के प्रभारी

प्रयागराज। सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर कुमार दूबे ने सोमवार को यूपी में सवर्ण विकास मंच का विस्तार करते हुए कई जिलों में पदाधिकारियों का मनोयन किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एजुकेशन कार्ड की मांग तेज होगी। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह संबंधित जिलों में संगठन का विस्तार करके अपनी रिपोर्ट प्रदेश के संगठन महामंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव गुड्डू को देने की सलाह दी है।

सवर्ण विकास मंच के प्रयागराज कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रूद्रेश सिंह जमानियां गाजीपुर को प्रदेश महासचिव यूपी बनाया गया है। विष्णुकांत श्रीवास्तव रसूलपुर करहां मउ को जिलाध्यक्ष कायस्थ विंग, संजय द्धिवेदी लालपुर ऐढे को प्रदेश महासचिव ब्राम्हण विंग, रजत उपाध्याय इंद्रपुर नगर निगम कालोनी वाराणसी को प्रदेश सचिव अधिवक्ता, राजप्रकाश श्रीवास्तव ग्राम पोस्ट सतांव रायबरेली को जिला उपाध्यक्ष रायबरेली, करण सिंह ग्राम कोरड सतांव रायबरेली जिला मीडिया प्रभारी रायबरेली,

भूपेंद्र सिंह ग्राम पोस्ट सतांव रायबरेली जिला महामंत्री रायबरेली, गौरव सिंह पूरे काली बछरावां बख्श कोनसा रायबरेली को जिला संगठन मंत्री रायबरेली, आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव रानीपुर महमूरगंज पाडिनी विद्यालय वाराणसी जिला उपाध्यक्ष कायस्थ विंग वाराणसी, रामउच्छा पांडेय शेखनपुर कासिमाबाद गाजीपुर को जिला उपाध्यक्ष ब्राम्हण विंग गाजीपुर, मुहम्मद आसिफ सोनबरसा कासिमाबाद यूपी को पूर्वांचल प्रभारी अल्पसंख्यक विंग, विनोद कुमार पांडेय दौलतपुर पांडेयपुर वाराणसी जिलाध्यक्ष वाराणसी तथा ओम कुमार तिवारी निवासी बछरावां रायबरेली को संगठन मंत्री रायबरेली बनाया गया है।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय महासचिव अभय चौबे, अरूण कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश अध्यक्ष कायस्थ विंग अजय श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन महामंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार वेदांती, प्रदेश प्रवक्ता डा. मृत्युंजय राय, अलका अग्रवाल जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा गाजीपुर सहित आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए कहा कि हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को पांच लाख का एजुकेशन कार्ड देने की मांग की है।

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में एजुकेशन कार्ड की लड़ाई तेज होगी। यह मांग बदले भारत की है। एजुकेशन कार्ड लागू होने से हर परिवार के छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।



अन्य समाचार