मेडिकल कालेज के डाक्टर ने महिला जिलाध्यक्ष को धमकाया

085 वर्ष की महिला से चिकित्सक ने मांगें थे कुल्हे का आपरेशन करने को डेढ़ लाख

0सवर्ण विकास मंच की जिलाध्यक्ष अलका चिकित्सक ने शिकायत वापस लेने को कहा

0डीएम एवं एसपी से मिलकर दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका अग्रवाल को मेडिकल कालेज के चिकित्सक ने धमकाया और कहा कि अगर शिकायत नहीं वापस लिया तो कोर्ट में घसीटूंगा। यही नहीं चिकित्सक ने महिला जिलाध्यक्ष को मारने की भी कोशिश की।

इस मामले में सवर्ण विकास मंच का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष कायस्थ विंग अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी दी। कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए पीड़ित जिलाध्यक्ष अलका अग्रवाल ने बताया कि हमारी परिचित बड़ीबाग निवासी मंगलवाती देवी पत्नी शशि भूषण जायसवाल उम्र 84 वर्ष के कुल्हे के आपरेशन के नाम पर मेडिकल कालेज के चिकित्सक वैभव सिंह द्वारा डेढ़ लाख रूपये मांगा जा रहा था। इसको लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव निवासी रूईमंडी शहर कोतवाली गाजीपुर के नेतृत्व में हम लोगों ने प्रिंसिपल मेडिकल कालेज आनंद मिश्रा को शिकायती पत्र दिए थे।

इस शिकायती पत्र पर प्रिंसिपल ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी थी। बीते 3 सितंबर 2024 समय सात बजे प्रिंसिपल की तरफ से मेडिकल कालेज के किसी कर्मचारी ने हमको फोन करके कहा कि आप मेडिकल कालेज के परिसर में अकेले आ जाइए। जब हम अंदर जांच कमेटी के सदस्य डा. उमेश कुमार और डा. दीपिका पाटिल सामने पहुंचे तो आरोपी चिकित्सक श्री वैभव सिंह जिसने डेढ़ लाख की डिमांड कुल्हे के आपरेशन को लेकर किए थे, वह हमको धमाने लगे। और उंची आवाज में बात करने लगे। कहा कि तुमको मैं देख लूंगा। कोर्ट में घसीटूंगा।

तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी शिकायत करने की। मेरा तुम कुछ बिगाड़ नहीं पाओगी। इसके बाद वह मेरे करीब आने लगे। ऐसा लग रहा था कि मुझे वह जान से मार देंगे। वह काफी देर तक मेरे साथ गाली गलौज करते रहे। 85 वर्ष की बुर्जुग महिला मंगलावती देवी पत्नी शशिभूषण जायसवाल भी जांच कमेटी के सामने कहे कि चिकित्सक डेढ़ लाख पैसे की मांग रहे थे।

मैंने मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रो. आनंद मिश्रा को भी घटना की जानकारी मोबाइल से मौखिक दे चुकी हूं। डीएम एवं एसपी ने मामले को सुनने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। एसपी डा. ईरज राजा ने बताया कि इस मामले में जांच टीम गठित करके कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता डा. मृत्युंजय राय, जिला प्रभारी मंटू राय, अल्पसंख्यक विंग के जिलाध्यक्ष आफताब, जिलाध्यक्ष कायस्थ विंग संदीप श्रीवास्तव, संतोष अग्रवाल, कंचन सहित अन्य बड़ी संख्या में सवर्ण विकास मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे



अन्य समाचार